हत्या की घटना में शामिल आरोपी गिरफ्तार ,कब्जे से आला कत्ल चाकू बरामद


मुरादनगर । पुलिस ने हत्या की घटना में शामिल नामित आरोपियों को गिरफ्तार कर मुख्य आरोपी इरशाद के कब्जे से आला कत्ल चाकू बरामद किया है। एएसपी आकाश पटेल व थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स सर्विस लाइस मैनुअल इंटेलिजेंस बयान व पूछताछ भौतिक व परिस्थिति जन्य साक्ष्य व अन्य संकलित के साक्ष्यों के आधार पर हत्या को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी इरशाद पुत्र निसार व फैजान पुत्र निसार निवासी ईद गाह बस्ती प्याऊ वाली गली मोहल्ला नूरगंज मुरादनगर को पड़ाव के पास से गिरफ्तार किया गया है।

थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार मुख्य आरोपी इरशाद की निशानदेही पर आला कत्ल एक चाकू

बरामद किया गया है ' उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से घटना के बारे में गहनता से पूछताछ कर अन्य विधिक दिया था। कार्रवाई की जा रही है बता दें कि नगर क्षेत्र की ईदगाह कॉलोनी स्थित चौड़ा खड़जा मार्ग पर कोल्ड ड्रिक्स पीने के विवाद में चाकू मारकर की गई गुफरान की हत्या के मामले में पुलिस ने पिता व दो पुत्रों को नामजद किया था। पुलिस ने एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।

फरार आरोपियों की पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीम लगी हुई थी। नगर की ईदगाह कॉलोनी स्थित चौड़ा खड़जा मार्ग पर सोमवार शाम को कोल्ड ड्रिक्स पीने के विवाद में गुफरान की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद हमलावर चाकू लहराते हुए फरार हो गए थे। मृतक के भाई फरमान ने निशार व उसके पुत्र फैजान व इरशाद निवासी प्याऊ वाली गली वार्ड 21 मुरादनगर के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह पुलिस ने नामजद निशार को गिरफ्तार कर चालान कर

निशार ने पूछताछ में बताया कि सोमवार शाम को मेरे पुत्र व फरमान के बीच कोल्ड ड्रिक्स पीने को लेकर विवाद हो गया था। शोर शराबा सुनकर हम लोग भी मौके पर पहुंच गए और गुफरान भी आ गया था। इरशाद ने चाकू मारकर गुफरान की हत्या कर दी। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि फैजान व इरशाद की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की तीन टीम लगातार दबिश दे रही थी आरोपियों को गिरफ्तार कर आला कत्ल बरामद कर लिए गए हैं।