साहिबाबाद । स्थानीय प्रेमपुरी आश्रम में परम पूज्य सदगुरुदेव श्री सतपाल जी महाराज के परम शिष्य पूज्य महात्मा काशानंद जी ने दिनांक 4 जुलाई 2022 को ब्रह्म बेला मुहूर्त में अपना नश्वर शरीर त्याग दिया था।
वह काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे महात्मा जी की 17 वीं पर स्थानीय भक्त समुदाय व संत महात्मागणों ने अपने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर मानव उत्थान सेवा समिति के पूज्य महात्मा श्री हरिसंतोषानंद जी, महात्मा ज्ञानशब्दानंद जी, महात्मा राम धनियानंद जी, व महात्मा जतनानंद जी ने अपने विचार रखते हुए महात्मा काशानंद जी की गुरु भक्ति व आध्यात्मिक ज्ञान प्रचार में समर्पण होने की भूरी- भूरी प्रशंसा करते हुए उनके सद विचारों व आचरण को अपने जीवन में सभी भक्त समाज को अपनाने की प्रेरणा दी।
श्रद्धांजलि सभा के पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें आश्रम के सभी भक्तों व कार्यकर्ताओं ने अपना सहयोग दिया।