श्री गुरु हरकृष्ण साहिब जी के प्रकाश उत्सव पर जरूरतमंद लोगों को राशन वितरण

गाज़ियाबाद। गुरुओं की राह चल गाजियाबाद सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी समय-समय पर जरूरतमंद लोगों के बीच में राशन या अन्य जरूरत का सामान बांटने का कार्य  करती रही है। 

समाजसेवी सरदार मनजीत सिंह ने कहा गुरु नानक देव जी द्वारा ₹20 का लंगर शुरू करके जो आज तक चल रहा है कोई भी भूखा इंसान निशान साहिब को देखकर सोच लेता है अब भूख से नहीं मरूँगा।

उसी लंगर की प्रथा को चालू रखते हुए गाजियाबाद सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नए लॉकडाउन के दौरान भी इसी तरह जरूरतमंद लोगों की मदद करती रही है सुबह लोगों के बीच जलेबी बांटने का कार्य किया।

आगामी समय पर भी इसी तरह गाजियाबाद सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जरूरतमंद लोगों के बीच जाकर मदद करती रहेगी।

किसी गरीब इंसान की मदद करना उस परमात्मा की इबादत है परमात्मा द्वारा बनाएं जीवो से प्यार करना मदद करना इंसानियत की राह दिखाता है।

श्री गुरु हरकृष्ण साहिब जी के प्रकाश पर्व की खुशी में कल दूध और ब्रेड बांटने का कार्य किया जाएगा।

कार्यक्रम में जगमीत सिंह तेजेंद्र सिंह जगजीत सिंह मुख्य रुप से सहयोग रहा।