भाजपा पंजाब में सभी डी.सी. कार्यालयों के समक्ष 5 मई को करेगी प्रदर्शन -जीवन गुप्ता

जालंधर । पंजाब में भीषण गर्मी से जूझ रही जनता को राहत देने की बजाय भगवंत मान सरकार पंजाब के शहरों और गाँवों में 12 से 14 घंटे के बिजली के कट लगा रही है, जिससे ना सिर्फ आम जनता परेशान है बल्कि इन बिजली कटों से दु:खी किसानों ने पंजाब सरकार के विरुद्ध बिजली मंत्री के घर के बाहर तथा प्रदेश के विभिन्न जिलों की सड़कों पर धरने-प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं। बिजली कटों से दु:खी जनता की आवाज मुख्यमंत्री भगवंत मान तथा उनकी सरकार के कानों तक पहुँचाने के लिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के आह्वान पर भाजपा कार्यकर्त्ता जनसहयोग से पंजाब भर के सभी जिलों के डी.सी. कार्यालयों के समक्ष 5 मई को धरने-प्रदर्शन करेंगें। इसकी जानकारी प्रदेश भाजपा महासचिव जीवन गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए दी।

जीवन गुप्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद पिछले डेढ़ महीने से पंजाब की जनता मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की जोड़ी के सिर्फ ड्रामे ही देख रही है। भगवंत मान तथा केजरीवाल ने चुनाव में पंजाब की जनता से 24 घंटे निर्विघन बिजली तथा हर घर को 300 यूनिट प्रति महीना मुफ्त बिजली देने का वादा किया था, लेकिन सत्ता संभालते ही दोनों अपने वादे से पीछे हट गए और जनता को निर्विघन या मुफ्त बिजली देना तो दूर, जो मिल रही थी उससे भी हाथ धोने पड़ गए। आज पंजाब में शहरों और गाँवों में 12 से 14 घंटे के लंबे-लंबे बिजली के कट लग रहे हैं। उपर से मौसम में आए बदलाव के कारण भीषण गर्मी ने आम जनता का जीना दूभर कर रखा है। ऐसे में भगवंत मान सरकार द्वारा लगाए जा रहे बिजली के कटों ने जनता का तेल निकाल दिया है। किसान बिजली आपूर्ति की माँग को लेकर भगवंत मान सरकार के विरुद्ध बिजली मंत्री के घर के बाहर तथा सड़कें रोक कर प्रदर्शन कर रहे हैं। दु:खी जनता एवं किसानों की आवाज़ भगवंत मान सरकार के कानों तक पहुँचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी अपनी विपक्ष की भूमिका अवश्य निभाएगी।

जीवन गुप्ता ने कहा कि पंजाब में लग रहे बिजली के कटों को लेकर भारतीय जनता पार्टी 5 मई को सुबह 10:00 बजे पूरे पंजाब में भगवंत मान सरकार के विरुद्ध जिला स्तरीय धरने-प्रदर्शन करेगी। इसके लिए प्रदेश भाजपा द्वारा लगाए गए प्रभारी भी उपस्थित होंगें। भारतीय जनता पार्टी अपनी विपक्ष की भूमिका निभाते हुए भगवंत मान सरकार को जनता के साथ उसके किए वादे याद दिलाएगी। गुप्ता ने कहा कि पंजाब में अगर इसी हिसाब से बिजली के कट लगते रहे तो फ्री मिलने वाले 600 यूनिट तो आने वाली दिवाली तक भी पूरे नहीं होंगे।

जीवन गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल हो या पंजाब में भगवंत मान, आम आदमी पार्टी अपनी नाकामियों का ठीकरा हमेशा से ही बीजेपी तथा कांग्रेस के सिर फोड़ती आई है। यह कोई नई बात नहीं है। गुप्ता ने सवाल किया कि केजरीवाल और भगवंत मान बताएं कि अगर पटियाला हिंसा के आरोपी भाजपा और कांग्रेस के स्न्र्थित लोग थे तो शुरू से खालिस्तानियों के साथ संबंधों के आरोपों में घिरे केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं ने अभी तक जनता के सामने स्पष्टीकरण क्यूँ नहीं दिया? खालिस्तानी पन्नू ने जब आम आदमी पार्टी को संदिग तथा चुनाव में जीत के लिए मदद दिए जाने को स्पष्ट कर दिया है तो केजरीवाल और भगवंत मान अब मुँह क्यूँ छुपा रहे हैं? दोनों को जनता के समक्ष स्पष्टीकरण देना पड़ेगा।