पावन कला धाम ने राष्ट्रीय जनमोर्चा के सम्पादक को किया सम्मानित

नोएडा। सेक्टर 33 स्थित शिल्प हाट में आजकल सरस आजीविका मेला चल रहा है। इस अवसर पर कला एवं संस्कृति की अखिल भारतीय संस्था ‘पावन कला धाम’ और ‘संस्कार भारती’ के संयुक्त तत्वावधान में एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस समारोह में विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय जनमोर्चा के संपादक जितेन्द्र बच्चन को शॉल व पौधा देकर सम्मानित किया गया।

सरस अजीविका मेला के मंच पर पावन कला धाम के विभिन्न कलाकारों द्वारा कत्थक नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ पावन कला धाम की संयोजिका अनुराधा शर्मा, सुश्री सती कुमार और पूनम दुबे ने दीप प्रज्जवलित कर किया। तत्पश्चात नृत्य के विभिन्न कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया। मंच संचालन इंद्रपाल सिंह बाबा ने किया। उन्होंने अपनी चुटकियों से अतिथियों एवं दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

अनुराधा शर्मा ने बताया कि कथक नृत्य प्रस्तुत करने वाले प्रमुख कलाकारों में सुनैना, आशी, वंशिका, नेहा, शुद्धिता, सुरम्य, वंदना, केया शामिल थीं। इनके अलावा राहुल राज और उनके ग्रुप के कलाकारों ने 6कन्या भ्रूण हत्या पर एक सुंदर प्रस्तुति दी, जिसे देखकर आंखें भर आईं। वहीं संस्कार भारती से जय प्रकाश रावत ने अपनी कविताओं से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ‘राष्ट्रीय जनमोर्चा’ के संपादक जितेन्द्र बच्चन, सुंदरदीप वर्ल्ड स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती इंदु शर्मा, प्रधान श्रीमती विमलेश शर्मा, समाजसेवी एवं शिक्षिका श्रीमती श्वेता त्यागी, डॉक्टर तान्या सिंह, श्रीमती प्रियंका चौधरी, कथक नृत्यांगना दुर्गेश्वरी सिंह, समाज सुधारक लक्ष्मी सूर्य कला, सुदर्शन भारद्वाज, अभिलाषा विनय, योग प्रशिक्षक मित्रश्री महाराज, बृजमोहन चौहान, संस्कार भारती के जय प्रकाश रावत, सतीश चंद्र, विक्रम विनय सिंह और जिलाध्यक्ष विकास सक्सेना कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इन सभी गणमान्य व्यक्तियों का पावन कला धाम द्वारा मंच पर पौधे और शॉल देकर सम्मान किया गया।

नोएडा हॉट का संचालन करने वाले आईटीई ग्रुप से श्रीमती किरण शर्मा और मुकेश शर्मा भी मंच पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर पावन कला धाम की जनरल सेक्रेटरी पूनम अरोड़ा ने सभी अतिथियों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि पावन कला धाम भविष्य में भी कलाकारों का प्रोत्साहन करने के लिए इस तरह के आयोजन करता रहेगा।