संगीतिका संगीत अकैडमी में सरस्वती पूजन एवं बसंतोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया

गाजियाबाद। संगीतिका संगीत अकैडमी की संस्थापिका व निदेशक, सुश्री संगीता श्रीवास्तव  ने बताया कि बसंत पंचमी मौसमी त्योहारों में से एक है जो पूरे भारत में बहुत धूमधाम से मनाया जाता हैउन्होंने कहा कि इसकी महिमा और भी बढ़ जाती है क्योंकि इसी दिन विद्या और संगीत की देवी माँ सरस्वती की पूजा और अर्चना का विधान है  हमने भी माँ सरस्वती का पीले पुष्पों से श्रृंगार किया और पीले फूलों का हार, पीले फल एवं मिठाई उन्हें समर्पित की 

इस विशेष अवसर पर सभी शिष्य-शिष्याओं एवं परिवार के सदस्यों ने माँ की स्तुति एवं भजन प्रस्तुत किए और अंत में रागों की धुनों पर सुंदरकाण्ड भी गाया

कार्यक्रम में सम्मिलित हुये श्रीमती शैल कुमारी गुप्ता, परितोष कुमार, प्रशांत श्रीवास्तव, दीपा श्रीवास्तव, आलोक कुमार, मोनिका यादव, रोहिणी, नीरा शर्मा, शालिनी सक्सेना, सारिका शर्मा, अर्जित, अरुणिमा, साक्षी, रागिनी एवं राघव