गाज़ियाबाद।सार्थक कपूर ने इंडोर नेपाल इंटरनेशनल फुटबॉल गेम्स एट नेपाल बेस्ट प्लेयर अवॉर्ड प्राप्त किया। सार्थक कपूर के पिता संजीव कपूर और माता निना कपूर ने अपने पुत्र को आशीर्वाद दिया और हार्दिक शुभकामनाएं दी, ऐसे ही भविष्य में आगे बढ़े और ऐसे ही ऊंचाइयों की सीढ़ी चढ़ते रहे सार्थक कपूर ने ना ही अपने माता-पिता का नाम रोशन किया, साथ-साथ अपने स्कूल जी डी गोयनका और गाजियाबाद का भी नाम रोशन किया है , इसी को देखते हुए सभी गाजियाबाद निवासियों ने भी सार्थक कपूर को बहुत-बहुत आशीर्वाद दिया और हार्दिक शुभकामनाएं दी।
सार्थक कपूर ने किया अपने माता-पिता का नाम रोशन