पुलिस लाइन में डीएम ने किया ध्वजारोहण, स्कूली बच्चों ने दी देशभक्ति गानों पर प्रस्तुति

 गाजियाबाद। 73वें गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष्य में हरसांव पुलिस लाइन्स स्थित परेड ग्राउण्ड पर परेड का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डीएम राजेश कुमार सिह ने परेड की सलामी ली। इनके अतिरिक्त निपुण अग्रवाल पुलिस अधीक्षक नगर प्रथम,  ईरज राजा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, डॉ० दीक्षा शर्मा पुलिस अधीक्षक अपराध, ज्ञानेन्द्र सिह पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय, अभिजीत आर शंकर पुलिस अधीक्षक साहिबाबाद, मानुष पारिक सहायक पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद, अवनीश कुमार क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय, अभय कुमार मिश्र क्षेत्राधिकारी इन्दिरापुरम, सुनील कुमार सिंह मुख्य अग्निशमन अधिकारी व जनपद के अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।


गणतन्त्र दिवस समारोह की व्यवस्था वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार के निर्देशन में आकाश पटेल सहायक पुलिस अधीक्षक व लाइन्स एवं ऊदल सिंह प्रतिसार निरीक्षक, गाजियाबाद के निकट पर्यवेक्षण में की गयी।रैतिक परेड के परेड कमाण्डर प्रथम आकाश पटेल सहायक पुलिस अधीक्षक, परेड कमाण्डर द्वितीय रितेश त्रिपाठी पुलिस उपाधीक्षक तथा परेड कमाण्डर तृतीय, ललित कुमार उपनिरीक्षक सशस्त्र पुलिस नियुक्त रहे। इस अवसर पर परेड ग्राउण्ड को दुल्हन की तरह सजाया गया था। सलामी मंच के चारों ओर विभिन्न प्रकार की सजावट की गयी। सम्पूर्ण परेड ग्राउण्ड पर रंगीन कपड़े के बैनरों एवं गुब्बारों से राष्ट्रीय ध्वज का प्रतीक “तिरंगा प्रदर्शित किया गया था, जो परेड ग्राउण्ड की भव्यता को बढ़ा रहे थे। झण्डे के पोलों को फूल मालाओं से सजाया गया। परेड ग्राउण्ड पर फायर सर्विस वाहनों द्वारा फव्वारें के रूप में “तिरंगा’ प्रदर्शित किया गया, जिसके फव्वारें लगभग 80 फीट ऊँचा “तिरंगा” प्रदर्शित कर रहे थे, जिसकों देखकर दर्शकों ने खूब तालियां बजायी।

इस मौके पर सेवानिवृत्त पुलिस,  प्रशासन के राजपत्रित व अराजपत्रित अधिकारी एवं कर्मचारी तथा पुलिस परिवारों की महिलाएं, बच्चे एवं पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी काफी संख्या में उपस्थित हुये। उनके द्वारा परेड ग्राउण्ड की साज-सज्जा व रैतिक परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी। परेड समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा वीरता, उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवा व उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारीगणों को पदक एवं प्रशस्त्रि पत्र प्रदान किये गये।

पुलिस मॉडर्न स्कूल के बच्चों ने रंगारंग ,देशभक्ति पूर्ण गानों पर अपनी प्रस्तुति देकर सभी गणमान्य लोगों का मन मोह लिया ।इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल श्री अशोक कुमार शुक्ला ,ललितेश सिंह ,सोमा, आंचल, शालिनी ,सुमन ,पीटीआई   टीचर प्रवीण ,अर्चना,सोनिया ,योगेश वशिष्ठ ,वर्षा, मंजू त्यागी के अलावा डांस टीचर मोनिका ने बच्चों की विधिवत तैयारी करा कर कार्यक्रम की शभ बढ़ाई।