जालंधर,साहिल काजला।पंजाब में भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट जारी की है जिसमें 12 किसानी खेती से जुड़े परिवार को टिकट दी गई है। 8 SC नेताओं को टिकट जारी की है जिसके बाद 13 सिक्ख चेहरे इस लिस्ट में है। पंजाब 34 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई है जिसमें ज़्यादातर चेहरे पुराने ही है। जालंधर की बात की जाए तो महिन्द्र भगत,के.डी भंडारी,मनोरंजन कालिया,जालंधर कैंट से टिकट अभी पैंडिग कर दी गई है। जिसके बाद पंजाब के 34 भाजपा नेताओं को टिकट जारी की गई है।
पंजाब में भाजपा ने जारी की 34 उम्मीदवारों की सूची