जल संरक्षण की अनूठी पहल - घर-घर जाकर दे रहे हैं जल संरक्षण का संदेश

गाज़ियाबाद। युवा जल संरक्षण समिति ने ग्राम अबूपुर में लगातार दूसरे रविवार भी अपना जल संरक्षण अभियान जारी रखा। समिति के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अभिषेक अरोड़ा ने कहा कि पानी को लेकर पूरी दुनिया में बढ़ने वाली मुश्किलों के चलते बेहतर है कि एक-एक बूँद को बचाया जाए और हर नागरिक को अपनी इस जिम्मेदारी का अहसास कराया जाए। पानी की एक-एक बूँद को बचाने की जरूरत पर जोर देते हुए नगर उपाध्यक्ष मोहित शर्मा ने कहा कि आने वाले वक्त में पानी को लेकर पूरी दुनिया में बढ़ने वाली मुश्किलों के चलते बेहतर है कि एक-एक बूँद को बचाना हर किसी की जिम्मेदारी हो।

समिति के सदस्य अरविंद वर्मा ने बताया कि भूजल इस्तेमाल करने के मामले में भारत पूरी दुनिया में पहले नम्बर पर है। रिपोर्ट बताती है कि भारत अकेले इतना भूजल इस्तेमाल करता है जितना कि अमेरिका और हमसे ज्यादा आबादी वाला मुल्क चीन मिलकर करते हैं।

समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक गुप्ता ने बताया कि दरअसल इस अभियान का मकसद जल-संरक्षण के फायदों को लेकर लोगों के बीच जागरुकता पैदा करना है ताकि देश के हर घर में एक जल रक्षक तैयार हो और वह जल संरक्षण की मुहिम में अपनी सहभागिता तय कर सके और समाज को इस जागरूकता अभियान का लाभ मिल सके।

अभियान के अंत में सभी ने ग्राम प्रधान कृष्णवीर जी द्वारा किये जा रहे सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर निशांत भारद्वाज,  बृजमोहन, अंकुर, पायल, श्वेता,  अंकुर शर्मा, पौरुष शर्मा, दुर्गेश कुमार, अंकित गोयल, अमन गोयल, सचिन शर्मा, अमित कुमार, विकाश कुमार एवं नन्हे जल योद्धा माही और दिव्यांश उपस्थित रहे।