मुरादनगर । उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की एक बैठक में मण्डल की मुरादनगर ईकाई का गठन किया गया। जिसमे राजकुमार गोयल अध्यक्ष, अतुल गर्ग महामंत्री, सुरेश कंसल कोषाध्यक्ष, मनीष गोयल व ललित गोयल को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने कहा है कि व्यापारी हितों के लिए संगठन का होना आवश्यक है तभी अनेक प्रकार के शोषण से बचा जा सकेगा। अतः बिरादरी और राजनीति से ऊपर उठकर संगठन को महत्व दें। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में सरकार ने व्यापारियों को कोई राहत नहीं दी। लगभग साढ़े तीन करोड़ बैंक खाते एनपीए होने के कगार पर हैं। यदि सरकार द्वारा समय नहीं बढ़ाया गया तो उनका व्यापार समाप्त हो जाएगा । उन्होंने कहा कि सरकार जीएसटी की कई रिटर्न फाइलिंग के स्थान पर सरलीकरण करते हुए एक रिटर्न की नीति लागू करे। जीएसटी के अलग - अलग स्लेब के स्थान पर दरें कम कर एक स्लेब बनाया जाए । प्रदेश में सबसे अधिक लूट, हत्या और डकैती की घटनाएं व्यापारियों के साथ हो रही हैं । इसलिए व्यापारियों के जीएसटी रिटर्न और इनकम टैक्स रिटर्न के आधार पर शस्त्र लाइसेंस जारी किए।
जाएं। सैंपलिंग के नाम पर भी व्यापारियों का शोषण होता है। पैकेजिंग फूड सैंपल होने पर भी व्यापारियों का उत्पीड़न किया जाता है। अधिकारियों द्वारा व्यापरियों के उत्पीड़न के विरुद्ध अब आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि आगामी 21 दिसंबर को मेरठ में आयोजित अधिवेशन में इसकी रणनीति तैयार की जाएगी।
इस अवसर पर राकेश मोहन गोयल, रामकिशन बंधु, सुधीर गुप्ता, राजकुमार त्यागी, विजय मान, उद्योग मंच के वीरेंद्र गुप्ता, बुद्धप्रकाश गोयल, सुशील गोयल, अनिल गोयल, विनीत गर्ग, देवेंद्र गुप्ता, अतुल मित्तल, रमन गोयल, दीपक गोयल, नवीन मित्तल, सचिन अग्रवाल, अभिषेक अरोड़ा, दीपक सिंघल आदि उपस्थित रहे।बैठक का संचालन मनीष गोयल ने किया।