उत्तराखंड पर्यटन विभागीय अधिकारियों के साथ श्री सतपाल महाराज की समीक्षा बैठक

उत्तराखंड। गढ़ी कैंट स्थित यूटीडीबी के सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज ने समीक्षा बैठक कर, रामनगर में अगले माह होने वाले साहसिक शिखर सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की। इस मौके पर कहा कि आयोजन में साहसिक पर्यटन से जुड़े स्थानीय हितधारकों को भी आमंत्रित किया जाएगा।

इस शिखर सम्मेलन से भीमताल, ऋषिकेश, रामनगर, उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ इत्यादि साहसिक पर्यटन गंतव्यों के हितधारक एवं टूर ऑपरेटर लाभांवित होंगे। सरकार का ध्येय साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ, युवाओं को रोज़गार उपलब्ध कराना भी है। मैंने राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग, पर्वतारोहण, ट्रैकिंग आदि से जुड़ी संस्थाओं से इस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने का भी आह्वान किया।