जिला स्तरीय तथा ब्लॉक स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का होगा आयोजन

संत कबीर नगर।  जिला युवा अधिकारी रीना केसरिया ने बताया है कि युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरु युवा केन्द्र संत कबीर नगर द्वारा प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण विषय (सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास एवं सबका प्रयास) पर ब्लाक स्तर व जनपद स्तर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने जनपद के पात्र युवा प्रतिभागियों से उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु आवेदन करने की अपील की है। 

उन्होंने बताया कि उक्त भाषा प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आवेदन करने के लिए केवल वह युवा जिनकी उम्र 18 से 29 वर्ष (01.04.2021 के अनुसार) तथा जो वर्ष 2015-16 से  2020-21तक  की आयोजित प्रतियोगिता मे भाग न लिये हों, वे प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आवेदन कर करते हैं। उक्त प्रतियोगिता हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम में (समय-10 मिनट प्रति प्रतिभागी) आयोजित की जायेगी। जिला युवा अधिकारी रीना केसरिया ने बताया कि प्रत्येक ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में तीन युवाओं (प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय) की स्क्रीनिंग की जायेगी और उन्हें जिला स्तरीय प्रतियोगिता में आमंत्रित किया जायेगा। जिला स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः रू0-5000, 2000 एवं 1000 के पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। इसी प्रकार राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार 25000.00, द्वितीय पुरस्कार 10000 एवं तृतीय पुरस्कार 5000.00 रु0 से प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा। राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार दो लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार एक लाख एवं तृतीय पुरस्कार पच्चीस हजार से पुरस्ककृत किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि ब्लाक स्तर पर स्क्रीनिंग प्रतियोगिता का आयोजन 20 अक्टूबर से 10 नवम्बर 2021 तक एवं जनपद स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन 21 नवम्बर से 15 दिसम्बर 2021 तक आयोजित करायी जायेगी।