गाजियाबाद। स्थानीय सतलोक आश्रम, मुरादनगर में मानव सेवा दल, मेरठ मंडल की बैठक आयोजित की गई। श्री सद्गुरु देव महाराज जी की कृपा से सफल रही। बैठक में स्वयं सेवकों एवं स्वयं सेविकाओं को अनुशासन में रहने के लिए प्रेरित किया।
बैठक में मानव सेवा दल निदेशक श्री वेद प्रकाश शर्मा जी, उप निदेशक श्री आर सी हरीश सह कोषाध्यक्ष श्री जगशरण उपाध्याय एवं सदस्य कार्यकारिणी श्री जगदीश कुमार जी ने सभी सदस्यों को उचित दिशा निर्देश दिए।
सुविख्यात समाजसेवी व् उत्तराखंड सरकार में केबिनेट मंत्री श्री सतपाल जी महाराज जी की आत्मानुभवी शिष्या पूज्य बाई जी के द्वारा सभी सदस्यों को गुरु महाराज जी की आज्ञा में रहने व् अपने जीवन में आध्यात्मिक ज्ञान को आत्मसात करने के लिए सत्संग द्वारा प्रेरणा दी सेवा की प्रेरणा दी। बैठक के आयोजन में सभी सदस्यों का सहयोग भी सराहनीय रहा।