मुरादनगर। वन विभाग के तत्वाधान में केसीएम पब्लिक स्कूल में वन्य जीव सप्ताह के अंतर्गत निबन्ध लेखन प्रतियोगिता एवं जन जागरण रैली का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक रामकिशन बंधु ने कहा कि प्रकृति का संतुलन एवं जीवन के अस्तित्व को बनाए रखने में वन्यजीव महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वन एवं वन्य जीव देश की अनमोल धरोहर है। भावी पीढ़ी की खुशहाली के लिए इनके संरक्षण के लिए हमें सतत प्रयास करने होंगे। क्षेत्रीय वन अधिकारी मोहन सिंह ने वन्य जीव हमारे वनों तथा हमारे जीवन की महत्वपूर्ण कड़ी हैं । जिनके बिना जीवन की कल्पना करना भी असम्भव है। वन्य जीव संरक्षण की दिशा में छोटे छोटे प्रयास बड़े बदलाव की शुरुआत कर सकते है । प्रत्येक व्यक्ति एक पेड़ लगाकर, पक्षियों के लिए दाना पानी के व्यवस्था कर तथा प्लास्टिक का प्रयोग कम से कम कर वन्य जीव संरक्षण में बहुत बड़ा सहयोग कर सकते है । इस अवसर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में आकांक्षा ने प्रथम, परी ने द्वितीय तथा संचिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतिभागियों को पुरुस्कार देकर सम्मनित किया गया। इस अवसर पर मनीष गोयल, प्रिति गुप्ता, मीरा तोमर , ईशा प्रतिभा, नेहा गुलाटी, वन दरोगा लटूर सिंह, मुकेश कुमार, वन रक्षक संजीव कुमार, रोहित शर्मा, महेन्द्र प्रताप आदि उपस्थित रहे।