आजादी का अमृत महोत्सव एवं फिट इंडिया फ्रीडम रंग 2.0 के बारे में सभी लोगों को प्रेरित किया

संत कबीर नगर।  नेहरू युवा केंद्र संत कबीर नगर के जिला युवा अधिकारी माननीया रीना केसरिया महोदया के दिशा निर्देश के अनुसार राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक शिवचंद के द्वारा ग्राम पंचायत करी में आजादी का अमृत महोत्सव एवं फिट इंडिया फ्रीडम रंग 2.0 के बारे में सभी लोगों को प्रेरित किया गया , एक दूसरे से प्रेरित करने के लिए आशा जताई गई।  और साइकिल रैली का आयोजन भी किया गया।  जिसमें साइकिल रेस भी कराया गया और सभी लोग इस प्रतियोगिता में चढ़ बढ़ कर योगदान दिया ।  ऐसा प्रोग्राम ब्लॉक खलीलाबाद के सभी ग्राम पंचायतों में राष्ट्रीय संघ सेवक शिवचंद के द्वारा कराया जा रहा है। जिससे सभी लोग स्वस्थ रह सकें। 

 ग्राम पंचायत मझगावा के द  स्कूल आफ एजुकेशनल मझगावा  के लगभग 80 से 85 युवाओं ने चढ बढ़कर  आजादी का अमृत महोत्सव फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0मे  आधा  घंटा  रोज अपने स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने के लिए सक्रिय होने का शपथ लिया और एक दूसरे को प्रेरित करने के लिए भी कहां गया जिसमें नीली झंडी दिखाकर दौड़ प्रतियोगिता भी कराई गई राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक  शिवचन्द द्वारा यह बताया गया कि ऐसी कार्यक्रम पूरे  ब्लाक में हर एक  ग्राम पंचायत में कराया  जा रहा हैं। जिससे सभी लोग स्वस्थ रहे का निर्देश दिया जा रहा है । सभी लोगों को आप सभी लोगों का हौसला भी बढ़ाया जा रहा है कि अपने स्वास्थ्य के लिए आधा घंटा रोज डेली समय दे।और वहां के पूरे अध्यापक और प्रधानाचार्य का सपोर्ट मिला और उनके द्वारा भी उत्साह उमंग कराया गया फिटनेस के बारे में भी बताया गया।