कोरोना महामारी काल में मुफ्त राशन वितरण

गाज़ियाबाद l वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की अनेक लाभकारी योजनाओं के अंतर्गत मुफ्त राशन वितरण का राष्ट्र व्यापक अभियान रहा।इसमें सभी कार्डधारकों को मुफ्त राशन सरकारी थैले में  दिया जिस पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और आदरणीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश आदरणीय आदित्य नाथ योगी जी की फोटो है। 

कृष्णानगर वार्ड संख्या पांच में अभिकर्ता श्रीमती कमलेश जी के केन्द्र पर रहना हुआ। राशन वितरण के शुभारंभ के लिए बस अड्डा चौकी इंचार्ज श्री एस,पी,सिंह जी,सभासद श्री विनोद जी,नामित सभासद श्री राजकुमार तंवर जी, डाक्टर उपेन्द्र कुमार आर्य जी, रजनी वार्ड संख्या इक्कीस से,सत्ता सिंह जी,डाक्टर महावीर सिंह जी,रामावतार शर्मा जी, मास्टर जी महताऊ आलम जी,डाक्टर अनिला सिंह आर्य और लाभार्थियों की उपस्थिति रही जिसमें मास्क व दूरी का विशेष ध्यान रखा गया। 

हम भारत सरकार के द्वारा किये सभी लाभप्रद योजनाओं की प्रशंसा करते हैं। उसका उद्देश्य सबका साथ,सबका विकास और सबके विश्वास हासिल करना है। सभी स्वस्थ रहें। सदैव आशा रखते हैं कि  कभी कोई  इतना  भी मजबूर न हो कि रोजमर्रा की जरूरतों से मशरूफ हो।स्वावलम्बन से ओतप्रोत हों और स्वाभिमान  से गुजर बसर कर पाए l