जीपीए की शिकायत पर दयावती मोदी पब्लिक स्कूल को 20 मई को जारी शासनादेश का उलंघन करने पर नोटिस हुआ जारी

गाज़ियाबाद। जीपीए की शिकायत पर दयावती मोदी पब्लिक स्कूल को 20 मई 2021 को जारी शासनादेश  का उलंघन  करने पर नोटिस हुआ जारी।

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने अपर मुख्य सचिव श्रीमती अराधना शुक्ला द्वारा 20 मई 2021को जारी शासनादेश का उलंघन करने पर दयावती मोदी पब्लिक स्कूल की शिकायत जिला विद्यालय निरीक्षक से की गई थी। जिसकी एक कॉपी अपर मुख्य सचिव एवम माद्यमिक शिक्षा मंत्री जी को भी भेजी गई थी। स्कूल द्वारा शासनादेश का  उलंघन कर सभी शुल्कों को फीस में जोड़कर लिया जा रहा था ,जबकि शासनादेश में साफ साफ लिखा है, कोई भी स्कूल शिक्षा सत्र 2021/22 में स्कूल खुलने तक , परीक्षा शुल्क , कंप्यूटर शुल्क , लाइब्रेरी शुल्क , फंक्शन शुल्क आदि नही ले सकता है। उसके बाद भी जिले के निजी स्कूलों द्वारा मनमानी कर सभी शुल्कों को ट्यूशन फीस में जोड़कर कंपोसिट फीस के रूप में लिया जा रहा है। इसी का उदारहण दयावती मोदी पब्लिक स्कूल ने पेश किया जिला विद्यालय निरीक्षक ने जीपीए की शिकायत पर स्कूल को नोटिस जारी करते हुये तीन दिन के अंदर स्पष्ट जबाब मांगा गया है। जीपीए के उपाध्यक्ष जगदीश बिष्ट ने बताया कि  जीपीए द्वारा निजी स्कूलो की मनमानी को लेकर लगातार शासन ,प्रशासन और शिक्षा अधिकारियों से शिकायत की जा रही है। अब देखना यह है कि जीपीए द्वारा शासनादेश के  उलंघन के साक्ष्य देने पर स्कूल पर कार्यवाई की जाएगी या यह केवल जबाब मांगने तक ही सीमित होकर खानापूर्ति कर दी जायेगी। जीपीए को विश्वाश है कि जिले के नए जिला विद्यालय निरीक्षक स्कूल पर सख्त कार्यवाई कर एक उदारहण पेश करेंगे ।