गाज़ियाबाद।ग्राम कैला, मिर्जापुर, बहरामपुर व मिटठेपुर के किसानों ने समझौते के मुताबिक किसानों को दुकानों का प्लाट का आवंटन जल्द से जल्द किए जाने की मांग की है। मांग को लेकर उन्होंने उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद वसुंधरा के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन भी दिया है। ज्ञापन में किसानों ने कहा कि दिल्ली बुलंदशहर योजना में समाविष्ट भूमि के आपसी समझौते के अनुसार किसानों को प्लाट व दुकानों का आवंटन होना था, जो अभी तक नहीं किया गया है। किसानों ने प्लाटों व दुकानों के जल्द आवंटन के साथ किसानों को दिए आवासीय प्लाटों के सेक्टर में विवाह आदि समारोह के लिए सामुदायिक केंद्र बनाए जाने, किसानों को मिले प्लाटों के नक्शा पास कराने का शुल्क माफ किए जाने, जिन प्लाटों की रजिस्टृी अभी तक नहीं की गई है, उनकी रजिस्टृी कराने, किसानों को आवंटित प्लाटों में खडी झाडियों को हटाने व प्रकाश व्यवस्था के लिए स्टृीट लाइट लगाए जाने की मांग भी की है।
इस मौके पर हाजी अब्बास, चरण सिंह एडवोकेट, फरमान अली, वसीम अली, मोहम्मद इरफान अली, हाजी फज़ले, मोहम्मद हारून, राहत अली, परवेज अली, चौधरी शादाब, आशु चौधरी,रिजवान एडवोकेट, अशोक शर्मा, अनिल शर्मा अली हसन, हाजी नन्हे, तोफिक इस्लाम, सौरभ पाल, संदीप पाल, आलिम, सिराज अहमद आदि मौजूद रहे ।