गाज़ियाबाद l भारतीय सेन समाज की एक मीटिंग घूकना वार्ड 13 में हुई, मीटिंग का आयोजन घूकना के बाल किशन सेन, जय किशन ठाकुर ने कि घुकना व नंद ग्राम के सभी सम्मानित सेन समाज के लोगों को बुलाया, जिसमें सेन समाज के बुजुर्गों एवं युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया' मंच का कुशल संचालन मास्टर वीर सिंह सेन प्रदेश महासचिव ने किया मीटिंग के मुख्य अतिथि बाबूलाल सेन सतीश कुमार सेन सतीश कुमार चौधरी व विशिष्ट अतिथि रघुवर दयाल सेन मुखिया आदि ने समाज के संगठन को मजबूत करने के लिए विचार रखें l मुख्य रूप से 2022 के विधानसभा के चुनाव से पहले भारतीय सेन समाज के संगठन को बलशाली बनाने हेतु और राजनीतिक हिस्सेदारी के लिए कमर कसी गई l भारतीय सेन समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने संगठन का विस्तार करते हुए ,सेन समाज के वरिष्ठ एवं जिम्मेदार काफी लंबे समय से समाज में काम कर रहे ,त्रिलोक ठाकुर सेन को उत्तर प्रदेश भारतीय सेन समाज रजिस्टर्ड का प्रवक्ता के रूप में नियुक्ति की ,सैन विहार वार्ड 27 मैं बीएसपी पार्टी से पार्षद का चुनाव लड़ने वाले विजय कुमार सेन को भारतीय सेन समाज का महानगर गाजियाबाद मैं अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी ,विजय कुमार सेन को गाजियाबाद महानगर का अध्यक्ष बनाया गया ,जिला गौतम बुध नगर से काफी लंबे समय से सक्रिय भूमिका निभाने वाले युवा नेता राज ठाकुर सेन को गौतम बुध नगर जिले का युवा सेन समाज का, जिला अध्यक्ष, बनाया गया उनके साथ नोएडा गौतम बुध नगर से गजेंद्र सेन को महासचिव पद की जिम्मेदारी दी गई, इन सब लोगों की नियुक्ति करते हुए प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल सेन ने कहा है ,और भी युवाओं को समाज के संगठन से जोड़कर उन को आगे बढ़ाने का कार्य किया जाएगा, समाज के संगठन में काम करने वाले युवाओं को राजनीतिक पार्टी में भी सम्मिलित करा कर उनका मनोबल बढ़ाने का कार्य है करेंगे l बाबूलाल सेन ने कहा है कि जिस तरह से बहुजन समाज पार्टी में मेहनत व निष्ठा के माध्यम से मुझे चेयरमैन बनने का अवसर मिला महासचिव सतीश कुमार सेन ने बताया कि लोगों के संघर्ष और एकता का ही सहयोग रहा है l हम सबको मिलकर अपने समाज का एक मजबूत संगठन बनाना होगा, तभी हमारे समाज को राजनीतिक पार्टियों में हिस्सेदारी मिलेगी ,मीटिंग में उपस्थित घनश्याम ठाकुर सेन, बादली सेन ओम दत्त सेन अजय कुमार सेन सुरेश आदि थे l
भारतीय सेन समाज की मीटिंग आयोजित