गाजियाबाद। जम्मू कश्मीर में सिख समुदाय की दो लड़कियों को अगवा कर जबरन धर्म परिवर्तन कर निकाह पढ़ वाने पर सिखो में भारी रोष, सरकार से मांग जल्द से जल्द दोनों बच्चियां घर वापस लाई जाएं ।
गाजियाबाद सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार मंजीत सिंह ने कहा कि हमारे मुल्क में हमारी बच्चियां सुरक्षित नहीं यह घटना कोई सरहद पार कि नहीं बलिक जम्मू कश्मीर स्थित श्रीनगर की घटना है।
सरकार से मांग की है कि इंटरकास्ट एक्ट को लागू किया जाए। जम्मू कश्मीर मैं 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली 2 सिख बच्चियो को जबरदस्ती अगवा कर उनका जबरन तीन गुना ज्यादा उम्र के लोगों से निकाह करवा दिया गया। इस घटना से सिख समाज में रोष है और ऐसी घटना सिख समाज कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मांग रखी कि इस घटना पर तुरंत कार्रवाई कर बच्चियों को सुरक्षित उनके मां-बाप के हवाले किया जाए अन्यथा पूरे देश में सिख समाज आंदोलन चलाने पर मजबूर होगा। इस तरह की घटना बर्दाश्त के काबिल नहीं है। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की तरह इस पर सख्त कानून बने।ऐसी घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। जल्द मसला हल नहीं हुआ तो सिख समाज सड़कों पर उतरेगा।