जीपीए ने निजी स्कूलो द्वारा फीस बढ़ाने की शिकायत पर कार्यवाई के लिये जिला विद्यालय निरीक्षक से किया अनुरोध

गाज़ियाबाद। जीपीए द्वारा आज जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र लिख निजी स्कूलों द्वारा अपर मुख्य सचिव अराधना शुक्ला द्वारा 20-05-2021 को दिए आदेश का उलघ्न कर शिक्षा सत्र 2021/22 में फीस वृद्धि करने और ट्यूशन फीस में सभी मदो को जोड़कर कंपोसिट फीस लेने पर कार्यवाई के लिए अनुरोध किया गया है।  दिल्ली पब्लिक स्कूल , मेरठ रोड और दिल्ली पब्लिक स्कूल , वसुंधरा सेक्टर -9  के अभिभावको द्वारा फीस बढ़ाने और कंपोसिट फीस लेने की शिकायत जीपीए से की गई, साथ ही अभिभावको ने बताया कि स्कूल प्रशासन द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय  और अपर मुख्य सचिव द्वारा जारी आदेश को ना मिलने की बात कह गुमराह किया जा रहा है।  जिसका सज्ञान लेते हुये जीपीए ने जिला विद्यालय निरीक्षक को स्कूल प्रशासन पर कार्यवाई के लिए पत्र दिया है । जीपीए के उपाध्यक्ष जगदीश बिष्ट बताया कि पिछले साल की तरह इस बार का आदेश भी अभिभावको के लिए छलावा साबित हो रहा है निजी स्कूलो ने पिछले वर्ष की तरह ही आदेश का उलघ्न कर फीस बढ़ा कंपोसिट फीस लेनी शरू कर दी है अब अभिभावको को इंतजार है कि शिक्षा अधिकारी आदेशो का उलघ्न करने पर निजी स्कूलों पर कार्यवाई करेगे या पिछले वर्ष की तरह पत्र जारी कर खाना पूर्ति करना जारी रख पेरेंट्स के साथ हो रहे अन्याय के साक्षी बने रहेंगे।