पीर कॉलोनी में कराया गया सैनिटाइज

साहिबाबाद।  वार्ड 40 पीर कॉलोनी में  कराया गया सैनिटाइज साहिबाबाद विधानसभा के लोकप्रिय विधायक  श्री सुनील शर्मा जी द्वारा अपनी पूरी विधानसभा में कराए जा रहे सैनिटाइज के  तहत वार्ड 40 पीर कॉलोनी में सैनिटाइजर कराया। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व पार्षद एवं चेयरमैन वसुंधरा जोन पंचम चौधरी ने खुद पूरी कॉलोनी को सैनिटाइजर किया। इस अवसर पर मनीष चौधरी नसीर अब्बासी अबू हसन अब्बासी सद्दाम हुसैन चांद अब्बासी समीर महबूब मोहसिन हाजी कॉलोनी के व्यक्ति मौजूद थे। इस अवसर पर सभी कॉलोनी वासियों ने क्षेत्रीय विधायक सुनील शर्मा जी एवं पंचम चौधरी आदि थे ।