देश की हालात कोरोना संक्रमण की वजह से इस समय बहुत ही नाजुक है - अजय कुमार

 गाजियाबाद।  भारतीय किसान यूनियन भानु के तहसील अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि पूरे देश की हालात कोरोना संक्रमण की वजह से इस समय बहुत ही नाजुक है।  जिला गाजियाबाद में भी पंचायत चुनाव के चलते हुए कोरोनावायरस से काफी लोग संक्रमित हुए हैं और बहुत लोग जान भी गवां चुके हैं जो लोग इस समय संक्रमित हैं ना तो उन्हें समय पर ऑक्सीजन मिल रही है और ना ही उन्हें प्रशासन की तरफ से कोई मदद मिल रही है।  हॉस्पिटल में बेड खाली नहीं है।  जिला गाजियाबाद में भी इस समय हालात बहुत नाजुक है क्योंकि हमारी सरकार ने सोचा कि कोरोनावायरस अब खत्म हो गया है लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि कोरोना की दूसरी लहर इतनी खतरनाक होगी कि गांव एवं शहर के सभी लोग इसकी चपेट में आ गए है। 

आज के समय में गरीब लोग और अमीर लोग सभी कोरोना की चपेट में है और अपनी जान की गुहार लगा रहे हैं ना जाने सैकड़ों लोग हॉस्पिटल के बाहर लाइन में लगे हुए हैं।  लेकिन प्रशासन के कार्य करने की गति बहुत धीमी है।  इसी वजह से ना जाने कितने लोग रोज अपनी जान गवा देते हैं। 

कोरोना से इतने लोगों की मृत्यु हो रही है कि मृतक के शरीर को जलाने के लिए भी घंटों लाइनों में लगना पड़ रहा है ।  पहले जब किसी की मृत्यु होती थी तो बहुत सारे लोग शोक सभा में पहुंचकर थे।  लेकिन अब कोई किसी के यहां जाने को तैयार नहीं है।  कोरोना संक्रमण का असर लोगों की आर्थिक स्थिति पर भी दिख रहा है।  लेकिन हमें हौसला नहीं हारना है।  क्योंकि इस समय लॉकडाउन की आवश्यकता भी है और हमें संयम बनाकर रखना है।  जिससे कि हम इस महामारी से लड़ सके और इसका डटकर सामना कर सकें। अगर आम जनता और प्रशासन एकजुट होकर काम करें तो कोरोना महामारी से बचा जा सकता है। 

और मेरी आप सभी लोगों से यह प्रार्थना है कि आप सभी घर में रहे मास्क लगाएं हाथों को बार-बार सैनिटाइजर से धोए और अपने और अपने परिवार वालों का ध्यान रखें और कोरोना संक्रमित होने पर एकदम से उत्तेजित ना हो शांतिपूर्ण तरीके से भी हम कोरोना को हरा सकते हैं और से लड़ सकते हैं।