गाज़ियाबाद। सीबीडीटी के चेयरमैन श्री पी सी मोदी एवं उनकी पत्नी श्रीमती पूनम मोदी ने आज रविवार को यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी गाजियाबाद में कोरोनावायरस का टीका लगवाया।
श्री मोदी को सिस्टर मैरी ने टीका लगाया एवं उनकी पत्नी को सिस्टर जूली ने टीका लगाया। टीका लगवा कर श्री मोदी एवं उनकी पत्नी ने कहा उन्हें टीका लगाकर विशेष प्रसन्नता हो रही है क्योंकि वह और उनकी पत्नी दोनों कोरोना से संक्रमित हुए थे और यशोदा हॉस्पिटल कौशांबी में ही भर्ती थे।
श्री मोदी ने अस्पताल के प्रबंधन एवं डॉक्टरों एवं स्टाफ का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया और देश के नागरिकों को संदेश दिया कि उन्होंने अपनी जिम्मेदारी पूरी कर दी है और अब अन्य लोग भी टीका लगवा कर देश एवं समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी पूरी करें।