गाज़ियाबाद। भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के मनोनीत माननीय सदस्यों का हुआ भव्य अभिनंदन। गाजियाबाद परमार्थ समिति एवं महाराजा अग्रसेन जन कल्याण सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में महाराजा अग्रसेन वाटिका कवि नगर पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के मनोनीत माननीय सदस्यों का भव्य अभिनंदन किया गया। जिसमें मुख्य रुप से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद रमेश चंद तोमर, पवन गोयल डॉक्टर अशोक नगर आशु वर्मा, नरेंद्र कश्यप पूर्व सांसद, पृथ्वी सिंह कसाना, राजेंद्र तेल वाले आदि लोगों को भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी में स्थान प्राप्त करने पर शहर की जनता ने फूल मालाओं से लाद दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद माननीय डॉ अनिल अग्रवाल जी ने की डॉ अनिल अग्रवाल जी ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि भारतीय जनता पार्टी ने हम लोगों को प्रदेश कार्यकारिणी के लिए मनोनीत किया। इस भव्य आयोजन से हमारा मनोबल ही नहीं हमारे गाजियाबाद का के प्रतिनिधित्व कर रहे लोगों का भी मनोबल बढ़ा है। आपके तालियों की गड़गड़ाहट आपकी फूल माला और अंग वस्त्र द्वारा स्वागत हमारा मनोबल बढ़ाते हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक वी के अग्रवाल जी ने सभी का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम का संचालन किया। भारतीय जनता पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मीडिया प्रभारी सौरभ जयसवाल व विश्व ब्राह्मण संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी के शर्मा हनुमान द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे माननीय डॉ अनिल अग्रवाल जी का अभिनंदन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक देवेंद्र हितकारी अजय गुप्ता सुबोध गुप्ता राकेश मित्तल विजय मोहन अजय अग्रवाल प्रभा गोयल अनिल सांवरिया मयंक मोहन पूजा गुप्ता राकेश अग्रवाल सोनू सिंघल संदीप सिंघल ओपी चितकारा तरुण चितकारा आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के मनोनीत सदस्यों का हुआ भव्य अभिनंदन