संजीवनी है कोविड टीकाकरण - राकेश गुप्ता

गाज़ियाबाद। धरा प्रहरी के अध्यक्ष राकेश गुप्ता जी के कथन अनुसार भारतीय कोविड वेक्सीन मानवता की चिंता से प्रेरित है हमारे शरीर को बीमारी,वायरस,संक्रमण के बाहरी हमले से लड़ने को वेक्सीन लगने के कुछ वक्त बाद ही हमारे शरीर के लिए सुरक्षा कवच प्रदान करती है, दूसरों को भी सुरक्षित करती है। 


 दवाओं के मुकाबले भारतीय वेक्सीन ज्यादा शक्तिशाली है। वह किसी बीमारी का इलाज नही करती बल्कि बीमारी होने से रोकती है। भारतीय वेक्सीन की गम्भीरता से पहले प्रयोगशाला फिर जानवरो पर जांचा परखा गया है। तभी विश्व स्वास्थ्य सगंठन ने भारतीय वेक्सीन को वर्ल्ड में सबसे उपयुक्त माना और सराहा तथा मानवजाति पर ट्रायल करने की अनुमति दी। इतना ही नही भारतीय वेक्सीन को हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से सेकड़ो देशो ने सहायतार्थ मांगी और भारत सरकार ने अब तक को मानवता के नाते मानवजाति की भलाई के लिए अब तक 72 देशो को वेक्सीन की सप्लाई भी दी। गाजियाबाद के एम एम जी महिला वार्ड हॉस्पिटल में कोरोना वेक्सीन टीकाकरण इंचार्ज डॉ पवन थीराला जी की निगरानी में रोज सेकड़ो महिला व पुरुष टीका लगवा रहे है तथा मेरे पिता हरिशचन्द्र गुप्ता, माताजी उर्मिला देवी गुप्ता,पूर्व सी एम ओ डॉ ओ पी अग्रवाल,तथा मेरी पत्नी मीरा गुप्ता ने भी भारतीय कोरोना वेक्सीन जाकर लगवाई ओर खुद को तो  सुरक्षित महसूस कर ही रहे है, सम्पर्क में आने वाले भी सुरक्षित रहेंगे।