गजियाबाद । गजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन , गौतमबुद्धनगर पेरेंट्स वेलफेयर सोसाइटी और गुड़गांव पेरेंट्स एसोसिएशन समेत एन सी आर की कई अग्रणी पेरन्ट्स असोसिएशन संयुक्त रूप से मिलकर आने वाले रविवार दिनाँक 14 मार्च 2021को 2 बजे से 5 बजे तक जंतर मंतर, दिल्ली पर विशाल धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। प्रदर्शन के सीमित समय की ही अनुमति मिलने के कारण सरकार के कानों तक अभिभावको की पीड़ा पहुचाने के लिए सभी पेरेंट्स एसोसिएशन ने ठोस रणनीति बनाई है। जंतर मंतर पर प्रदर्शन में शामिल होने के लिए कई राज्यो के अभिभावको ने सहमति दी है। जैसा की हम सभी जानते है भारत के सभी राज्यो के अभिभावक अपने राज्यो की पेरेंट्स एसोसिएशन के माध्य्म से लगातार लॉक डाउन समय की फीस माफी और ऑन लाइन क्लास के अनुसार जायज फीस निर्धारण की मांग कर रहे है। देश मे आई कोरोना वैश्विक महामारी के कारण लगभग 11 महीने तक देश के निजी स्कूल बंद रहे। सरकार की तरफ से तीन महीने का सम्पूर्ण लॉक डाउन लगाया गया। लेकिन स्कूल बंद होने के बाद भी निजी स्कूलो द्वारा पेरेंट्स से पूरी फीस वसूली गई। बच्चों की परीक्षा रोकी गई और ऑन लाइन क्लास बन्द की गई लेकिन किसी भी राज्य की सरकार ने किसी भी निजी स्कूल पर कोई कारवाई नही की गई, उल्टे निजी स्कूलो को खुला सरक्षण दिया गया। उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों की सरकार निजी स्कूलो के दबाब के चलते कार्यवाई करने में सक्षम दिखाई नही देती है। इसी को देखते हुये एनसीआर की पेरेंट्स एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से जंतर मंतर पर प्रदर्शन के माध्य्म से सरकार तक आवाज पहुचाने के लिए ऐलान किया है। गजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्य्क्ष सीमा त्यागी , गौतमबुद्ध नगर वेलफेयर सोसाइटी के अध्य्क्ष मनोज कटारिया और गुड़गांव पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्य्क्ष प्रदीप रावत ने अभिभावको से भारी संख्या में रविवार 14 मार्च 2021 को जंतर मंतर पहुँचने की अपील की है।
अभिभावक करेंगें 14 मार्च ( रविवार ) को जंतर मंतर पर विशाल धरना प्रदर्शन