गाज़ियाबाद। रिलायबल इन्स्टीट्यूट ऑफ मैंनेजमेंट एण्ड टैक्नोलॉजी एवं रिलायबल इन्स्टीट्यूट ऑफ लॉ एन एच 58 राजनगर एक्सटेंशन दिल्ली मेरठ रोड गाजियाबाद में दिनांक 16 फरवरी, 2021 को वसंत पंचमी/माँ सरस्वती का जन्म दिवस बडे ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभ आरम्भ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवम् माल्यार्पण मे किया गया व उनकी पूजा अर्चना की गयी। विद्यार्थियों ने इस अवसर पर रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। रिलायबल प्रबन्ध समिति के चेयरममैन- श्री एस0 सी0 गोयल, रिलायबल इन्स्टीट्यूट के अध्यक्ष सी0 ए0 जितेन्द्र गोयल, रिलायबल सोसाइटी के अध्यक्ष- सी0 ए0 अनुज गोयल, संस्थान की निदेशिका- श्रीमति पूनम गोयल, सभी संकायो के विभागाध्यक्ष, फैक्ल्टी मैम्बर्स, गैर शिक्षक कर्मचारीगण तथा बडी संख्या में विद्यार्थीगण मौजूद रहे। इस अवसर पर आचार्य राहुल चतुर्वेदी द्वारा हवन पूजन किया गया। हवन पूजन में फैक्ल्टी मैंम्बर्स व छात्र-छात्राऐं उपस्थित थे। इस अवसर पर गायन एवम् नृत्य के कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण भी किया तथा वसंत पंचमी त्यौहार की महत्ता और प्रांसगिकता पर भी प्रकाश डाला।
इन्स्टीटयूट् के अध्यक्ष सी0 ए0 जितेन्द्र गोयल ने कहा कि हमे विद्या के मन्दिर में सदैव ही माँ सरस्वती को याद रखना चाहिए उन्ही के आशीर्वाद से ज्ञान का भण्डार हमेशा भरा रहता हैं। रिलायबल सोसाइटी के अध्यक्ष- सी0 ए0 श्री अनुज गोयल ने इस अवसर पर सभी उपस्थितजनों को माँ सरस्वती के जन्म दिवस के बारे में विस्तार से बताया कि यह त्यौहार सदियों से वसंत पंचमी के रूप में मनाया जा रहा है, इस का उल्लेख हमारे वेद पुराणों में भी हैं। उन्होंने सभी को शुभकामनाऐं देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा सभी को अपने जीवन में सदैव हर्षोल्लास के साथ प्रफुल्लचित्त रहने के लिए संदेश दिया। इस अवसर पर संस्थान की निदेशिका- श्रीमती पूनम गोयल, ने वसंत पंचमी के त्यौहार की महत्तव पर प्रकाश डालते हुए सभी विद्यार्थियों से सदैव अपने लक्ष्य को ध्यान मे रखते हुए ज्ञान अर्जित कर उसे प्राप्त करने के लिए तत्परता और आत्म समर्पण की भावना रखने के लिए प्रेरित किया और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होने इस समारोह मे उपस्थित सभी अतिथियों प्रबन्ध समिति के पदाधिकारियों, फैकल्टी मैम्बर्स तथा विद्यार्थियो को समारोह में योगदान के लिए एवं उत्साहपूर्ण आयोजन के लिए सभी को हार्दिक धन्यवाद प्रेषित किया एवम् वसंत पंचमी माँ सरस्वती के जन्म दिन की शुभकामनाओं के साथ समारोह का समापन हुआ।
रिलायबल इन्स्टीट्यूट में माँ सरस्वती का जन्म दिवस मनया गया