नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के लोगों को महंगाई का झटका लगा है. दिल्ली में 14.2 किलो वाले एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ गए हैं। नई कीमत आज दोपहर 12 बजे के बाद लागू होगी. यही नहीं, कीमत में इजाफा होने बाद 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 769 रुपये प्रति सिलेंडर हो जाएगी।
बता दें कि इससे पहले दिल्ली में गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत को 694 रुपये से बढ़कर 719 रुपये किया गया था। इसके अलावा दिसंबर 2020 में भी दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये का इजाफा हुआ था। जबकि एक बार फिर 50 रुपये का बम दिल्ली के लोगों पर फूटा है।