गाज़ियाबाद। भारतीय सेन समाज के प्रदेश सचिव सतीश कुमार सेन ने कहा कि 26 जनवरी को लाल किले पर जो हुड़दंग हुआ और तोड़ फोड़ की गई और लाल किले पर तिरंगे का अपमान किया गया। उसकी भरपाई हुड़दंगी से ही होनी चाहिए। भारत सरकार से यह मांग है जो लोग हमारे देश को बदनाम कर रहे हैं, वो किसानों के नाम पर वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं। भारत की छवि देश विदेश में खराब करने के लेकर हुरदगी ने जो तांडव करा है, वह माफी के लायक नहीं है। मेरी भारत सरकार से यह मांग है कि हुड़दंगी को किसी भी कीमत पर माफ न किया जाए। जिन भी लोगों ने लाल किले में नुकसान पहुंचाया है, नुकसान की भरपाई, उन्हीं हुडदंगी से वसूली जाए, जो कि भविष्य में भारत के खिलाफ इस तरह का षड्यंत्र ना रच पाये।
26 जनवरी को लाल किले पर तोड़ फोड़ की भरपाई हुड़दंगी से ही होनी चाहिए - सतीश कुमार सेन