गाज़ियाबाद।जन अधिकार मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित राजेश शर्मा जी ने अपने परम पिता परमात्मा शाह शतनाम का 102वां माह अवतरण दिवस बड़े धूमधाम से मनाया। इस के उपलक्ष में भंडारे का आयोजन किया। जिसमें साधु संत समाज के लोग उपस्थित हुए और जान मोर्चा के सभी पदाधिकारी सतगुरु महाराज जी का प्रसाद ग्रहण किया। इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि संत प्रकोष्ठ के जिलाअध्यक्ष महंत विजय गिरी जी महाराज ने बताया कि जनमोर्चा अधिकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित राजेश शर्मा, जी ने अपने शाह सतनाम गुरु महाराज के नाम पर अवतरण पर भंडारा किया।और उनके चरणों प्रार्थना की श्री गुरु महाराज हम सब पर अपनी कृपा बनाए रखना। इस शुभ अवसर पर अजय चोपड़ा, दिनेश आत्री,श्रीमती विमला रावत,सिद्धि प्रधान, राखी वर्मा, प्रीति,संदीप सिसोदिया, राज कुमार गोयल, अनुराग अग्रवाल, सुबोध कुमार,संदीप कुमार, सुशील कुमार,यशपाल भगत,दीप गौतम शशिकांत तिवारी,लक्ष्मीनारायण गौतम, योगेंद्र प्रकाश गौतम,सुरेश पाल,अमित पवार,भीम रावत, पंकज गोयल, राजेश कुमार, आदि लोग उपस्थित रहे।
जन अधिकार मोर्चा ने किया,102 वां अवतरण माह पर सतगुरु शाह सतनाम का विशाल भंडारा