गाज़ियाबाद। श्री सद्गुरु देव श्री सतपाल जी महाराज की प्रेरणा से मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में चलाए जा रहे जरूरत मंद लोगों के लिए आवश्यक सामग्री वितरण कार्यक्रम के अन्तर्गत माता राजेश्वरी आश्रम, पटेल नगर, गाजियाबाद शाखा ने आश्रम पर एवं शहर में अनेक स्थानों पर जरूरत मंद लोगों को कंबल एवं खाद्य सामग्री वितरित की । वितरण कार्य आश्रम प्रभारी पुज्य मा. रानी बाई जी एवं दीपांजलि बाई जी के कुशल दिशा निर्देशन में किया गया। जिसमें सभी शाखा कार्यकर्ताओं , मानव सेवा दल एवं यूथ टीम के सदस्यों ने सराहनीय सहयोग किया।
जरूरत मंद लोगों के लिए आवश्यक सामग्री वितरण