मोदीनगर। गांव अबूपुर में 13 जनवरी को तमंचे से फायर कर दहशत फैलाने वाले आरोपित को निवाड़ी पुलिस ने शुक्रवार रात मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। आरोपित से पुलिस ने तमंचा व 1.1 किलो नशीला पदार्थ भी बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपित आसपास के इलाकों में जाकर नशीले पदार्थ की तस्करी भी करता था।एसएचओ निवाड़ी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि 13 जनवरी को गांव अबूपुर में युवक द्वारा तमंचे से ताबड़तोड़ फायरिग करने की सूचना मिली थी। फायरिग से लोगों में दहशत फैल गई थी। पुलिस के वहां पहुंचने से पहले ही आरोपित फरार हो गया था। तत्काल आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज उसकी तलाश शुरू कर दी गई थी। शुक्रवार रात को मुखबिर से मिली सूचना पर दबिश देकर आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में युवक के पास से तमंचा व एक जिदा कारतूस , पुड़िया भी मिली।
गांव अबूपुर में तमंचे से फायर कर दहशत फैलाने वाला गिरफ्तार