मुख्यमंत्री से निजी स्कूलों द्वारा आदेश की अवेहलना करने पर सख्त कार्यवाई की गुहार

 गाजियाबाद। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से जिले के निजी स्कूलों द्वारा आदेशो के उलंघन पर सख्त कार्यवाई के आदेश एवं ऑन लाइन क्लास के अनुसार फीस निर्धारण की लगाई गुहार होली चाइल्ड स्कूल ,गाजियाबाद ने शिक्षा अधिकारियो और प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव के आदेशो की उड़ाई धज्जिया। आदेश के बाद भी नही कराई गई छात्रा की ऑन लाइन परीक्षा अपने ही आदेशो का पालन कराने में फेल है शिक्षा अधिकारी अभिभावको को है इंतजार आखिर कब होगी निजी स्कूलो द्वारा किये जा रहे शोषण पर कार्यवाई।  

जहाँ एक तरफ जिले के निजी स्कूलो द्वारा शिक्षा अधिकारी और प्रदेश सरकार द्वारा दिये गये आदेश की खुलेआम धज्जिया उड़ाई जा रही है। वही दूसरी तरफ़ जिला प्रशासन और  शिक्षा अधिकारी भी अपने ही आदेशो का पालन नही करा पा रहे है। जिसके कारण लगातार निजी स्कूलो का हौसला बढ़ता जा रहा है और अभिभावको का शोषण किया जा रहा है। गाजियाबाद के नेहरू नगर स्थित होली चाइल्ड स्कूल द्वारा फीस ना दें पाने के कारण छात्रा को ऑन लाइन परीक्षा देने से वंचित कर दिया गया। जबकि छात्रा के पिता द्वारा एक प्राथर्ना पत्र भी दिया गया था कि उनकी नोकरी छूट गई है और आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण फीस भरने में असमर्थ है। जिस पर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा दिनाँक 29/12/2020 को स्कूल को नोटिस के माध्य्म से आदेश दिया गया कि छात्रा की ऑन लाइन परीक्षा कराई जाए लेकिन स्कूल  द्वारा आदेश की अवहेलना करते हुये छात्रा की ऑन लाइन परीक्षा नही कराई गई और सारी हदें पार कर दी गई। जबकि चार जुलाई 2020 को अपर मुख्य सचिव द्वारा दिये गये आदेश में साफ साफ लिखा है कि फीस ना दे पाने की स्थिति में किसी भी छात्र / छात्रा की ना तो ऑन लाइन क्लास बन्द की जाएगी और ना ही नाम काटा जाएगा। उसके बाद भी ना तो स्कूलो द्वारा ही प्रदेश सरकार के आदेशों का पालन किया जा रहा है और ना ही जिला स्तर पर आदेशो के उलघ्न पर शिक्षा अधिकारियों द्वारा कर्यवाई की जा रही है। गजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने  प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी से निजी स्कूलों द्वारा अपर  मुख्य सचिव और शिक्षा अधिकारियो द्वारा दिये गए आदेश की अवेहलना करने पर सख्त कार्यवाई के आदेश देने की गुहार लगाई है।