श्मशान घाट पर हुए दर्दनाक हादसे में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए हवन का आयोजन

 मुरादनगर। राष्ट्रीय परशुराम परिषद के नगर कार्यालय ए एस प्रॉपर्टीज जलालपुर हर्ष विहार कॉलोनी में  मुरादनगर के श्मशान घाट पर हुए दर्दनाक हादसे में जो 27 लोगों की दर्दनाक मौत हुई है। उनके आत्मा की शांति के लिए हवन का आयोजन किया गया, शोक सभा रखी गई। जिसमें काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे और मौन धारण कर सभी की आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। जिसमें सभी समाज के लोग उपस्थित रहे तथा जो भी इस हादसे के जिम्मेदार लोग हैं उनकी गिरफ्तारी की मांग की। वह मुख्य आरोपी जिसे शासन प्रशासन बचाने मैं लगा हुआ है उसकी गिरफ्तारी की मांग की । राष्ट्रीय परशुराम परिषद के जिला अध्यक्ष बॉबी पंडित ने सभी आरोपियों के लिए फांसी की मांग की उधर राष्ट्रीय परशुराम परिषद के नगर अध्यक्ष अरुण शर्मा ने कहा सरकार हमेशा अधिकारियों को जिम्मेदार ठहरा कर सजा देती है और नेताओं को बचा लेती है। जो हर घोटाले के मुख्य आरोपी होते हैं मैं सरकार से मांग करता हूं कि इस दर्दनाक हादसे की निष्पक्ष सीबीआई जांच कराई जाए और हर अपराधी को सलाखों के पीछे डाला जाए। इस अवसर पर काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे वह नम आंखों से श्रद्धांजलि दी जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित रहे पंडित विनोद मिश्रा ,पंडित प्रमोद शर्मा ,सुनील शर्मा ,मोहित शर्मा, विवेक शर्मा, संगीता पांडे, असलम सोनी, हाजी फरीद, साजिद पठान ,अवकाश कात्यान,रोहित शर्मा, मनीष पंडित, प्रवेश कौशिक, कविंद्र चौधरी, राहुल पंडित, पुनीत त्यागी ,विशाल बाल्मीकि, मोहित प्रजापति आदि संख्या में लोग उपस्थित रहे।