गाज़ियाबाद। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने 72 वे गणतंत्र दिवस पर जीपीए कार्यलय पर किया ध्वजारोहण देश के शहीदो को दी श्रद्धांजलि। देश के प्रत्येक बच्चे को सस्ती और सुलभ शिक्षा के सपने को साकार करने की ली शपथ। सदस्यों द्वारा देशभक्ति के गीतों का स्मरण किया गया और देश के क्रांतिकारी शहीदो को नमन करते हुये देश भक्ति गीतों को सुनाया गया। देश के 72 वे गणतंत्र दिवस पर सभी का जोश और उत्साहा देखते ही बनता था। बच्चों ने भी देशभक्ति की कविता सुना समा बांध दिया। सभी उपस्थित सदस्यों ने देश के प्रत्येक बच्चे को सस्ती और सुलभ शिक्षा के सपने को साकार करने की शपथ ली और शिक्षा के व्यवसाईकरण पर रोक लगाने के लिया प्रण लिया। अंत मे सभी को मिठाई वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
72 वे गणतंत्र दिवस पर जीपीए कार्यलय पर किया ध्वजारोहण