72 वां गणतंत्र दिवस मलिन बस्ती बाग भटियारी में बड़े धूमधाम से मनाया

 गाज़ियाबाद।  72वां गणत्रन्त दिवस की पावन पर्व पर मलिन बस्ती बग्भटियारी में गणत्रन्त  दिवस बड़े धूम धाम से मनाया और एनसीसी कैडेट ने परेड मार्च किया और ध्वज को सलामी दी। ध्वजा रोहण महंत विजय गिरि जी महराज द्रारा किया गया।नवनिर्वाचित विश्व हिन्दू महासभा के पदाधिकारियों का मलिन बस्ती द्रारा आज विश्व हिन्दू महासंघ के सन्तप्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष अजय  चोपड़ा जी को बनाये जाने पर, मलिन बस्ती द्रारा भव्य स्वागत किया गया। बच्चो ने सांस्कृति प्रोग्राम किये।सभी कालोनी वासियो ने आये हुवे विश्व हिन्दू महासभा के सभी पधाकारियो का भव्य स्वाग किया।संघ के जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा,राजकुमार गोयल,सुशील चौधरी,राखी वर्मा,सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।मलिन बस्ती के सभी निवासी सब का जोरदार स्वागत किया।इस अवसर पर।संजय शर्मा,कमल कुमार, जितेंदर कुमार, पवन राणा,राजू,नीरज राणा,राम कुमार, पप्पू,ओम प्रकाश, नीलू, नवीन, बबलू,दिनेश अत्रि,भूपेंद्र ऋषि,चन्द्रशेखर,विशाल,सार्थक, मदन लाल,शिवम दुबे,आदि लोग मौजूद रहे।