नेहरु नगर में 2021 नववर्ष व श्रीयांश जी महाराज का पावन जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया

गाजियाबाद। नेहरु नगर स्थित गली नम्बर - 2 में मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में  2021 के नववर्ष व श्रीयांश जी  महाराज का पावन जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें सुविख्यात समाजसेवी श्री सतपाल महाराज जी के परम संत पूजनीय महात्मा रानी बाईजी एवं पूजनीय दीपांजलि बाईजी के सुविचारों से सत्संग की महिमा को सभी भक्तों ने बड़े ही ध्यान पूर्वक सत्संग सुना। उन्होंने कहा कि....

सन्मुख होइ जीव मोहि जबही।

जनम कोटि अघ नासहिं तबही।।

अथार्त- प्रभु कृपा अनवरत  बरस रही है परन्तु हम उनके सामने ही नहीं जाते इसीलिए हमारे पाप नष्ट नहीं होते परन्तु अगर कोई जीव उनके सन्मुख हो जाये तो उसके करोड़ों जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं। ठीक वैसे- जैसे हम सब जानते हैं कि, सूर्य हमेशा रहता है, हमारी पृथ्वी घूमती है तो पृथ्वी का जो भाग सूर्य के सामने होता है वहां दिन होता है ,तब चाहे करोड़ों वर्षों का अन्धकार हो, प्रकाश के सम्मुख जाने से तुरंत समाप्त हो जाता है उसी प्रकार श्री हरि के सम्मुख जाने से करोड़ों जन्मों के पाप भस्म हो जाते हैं --अब संशय यह उठता है कि हम तो रोज़ पूजा पाठ करते हैं, मंदिर जाते हैं ,इत्यादि इत्यादि तो हमारे पाप तो नष्ट नहीं हुए हम तो अभी भी दुखी हैं तो मेरे प्यारे! ज़रा ईमानदारी से बताना कि पूजा- पाठ ,जप- तप क्या प्रभु के लिए किया था या मनोकामना सिद्धि के लिए-- तो शरणागति तो पदार्थों की है प्रभु की नहीं जिस दिन प्रभु के पास, कान्हा के पास कान्हा के लिए जायेंगे जब यह भाव भाव होगा कि जो तुझे अच्छा लगे वही मुझे स्वीकार --उस दिन कोई क्लेश नहीं रहेगा --उस दिन सब अन्धकार दूर हो जायेगा। उस दिन वो प्यारा तुम्हे निज रूप दे देगा।  तत्पश्चात आरती करके प्रसाद  वितरण कर सत्संग का समापन हुआ। कार्येक्रम में चरण सिंह, मदन गोपाल, विनोद मित्तल, डालचंद,विजय शर्मा ,गुड्डी शर्मा, शेता शर्मा,संगीता पाल सोनिया शर्मा, रश्मि शर्मा व प्रकाश कौरी आदि कार्येकर्ताओ ने सहयोग किया।