महापौर आशा शर्मा ने लोहा मंडी में किए विकास कार्यों का शुभारंभ----

 गाजियाबाद। लोहा विक्रेता मंडल की ओर से डॉ.अतुल कुमार जैन काफी समय से लोहा मंडी क्षेत्र के विकास, सड़क,सीवर,नालों इत्यादि के लिए मांग कर रहे थे उसी क्रम में नगर निगम द्वारा पूर्व में बजट प्रस्ताव पास करके नालों के निर्माण हेतु टेंडर कर दिया था जिसके निर्माण कार्य के शुभारंभ का उद्घाटन आज गाजियाबाद की प्रथम नागरिक महापौर आशा शर्मा के कर कमलों द्वारा नारियल फोड़कर किया गया ।

सभी लोहा व्यापारियों में इस विकास के कार्यों के प्रारंभ होने से खुशी की लहर है और सभी ने आशा शर्मा महापौर का स्वागत और अभिनंदन किया ।

डॉ.अतुल कुमार जैन अध्यक्ष गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल ने आशा शर्मा का शॉल ओढ़ाकर और बुके भेंट करके स्वागत सम्मान किया। महापौर आशा शर्मा ने विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ नारियल फोड़कर कार्य का शुभारंभ किया कन्या को दक्षिणा दी और सभी को लड्डू ,मिष्ठान वितरण किया गया ।

अतुल कुमार जैन ने बताया कि गाजियाबाद की लोहा मंडी में लोहे का बड़े ही स्तर का व्यापार होता है और भारतवर्ष में इस लोहा मंडी का बहुत उच्च स्थान है, गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल इसको एक आदर्श लोहामंडी के रूप में बनाने के लिए दृढ़ संकल्प लिया है । महापौर महोदया ने अपने वक्तव्य में नवनिर्वाचित अतुल कुमार जैन पैनल की कार्यकारिणी को बधाई देते हुए आश्वस्त किया कि सीमित संसाधनों में जो भी बेहतर होगा लोहामंडी को अच्छा बनाने के लिए सारे प्रयास किए जाएंगे ।

इस अवसर पर क्षेत्र के पार्षद राजकुमार नागर भी उपस्थित थे उनका भी माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया गया ।

अतुल कुमार जैन ने महापौर आशा शर्मा का धन्यवाद दिया और भारी संख्या में उपस्थित सभी व्यापारियों का भी धन्यवाद दिया।

 उद्घाटन समारोह में अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन के अतिरिक्त संपूर्ण कार्यकारिणी के पदाधिकारी गण सुबोध गुप्ता, अमरीश जैन,इंद्र मोहन कुमार,राजकुमार अग्रवाल,राजीव मंगल, अनुराग अग्रवाल,जय कुमार गुप्ता,मोहनलाल अग्रवाल, सुशील जैन,अविनाश चंद्र, प्रदीप बंसल,वीरेश मित्तल, विनीत अग्रवाल,गौरव मिगलानी,अचल गुप्ता,सुधीर कौशिक और मुकेश कुमार के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में लोहा व्यापारी स्टाफ और मजदूर उपस्थित रहे।