फिरोजाबाद। शनिवार को लंगड़े बाबा की बगीची रामलीला पर चल रहे निशुल्क संचालित देवदूत शिक्षा संस्थान में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को मानव उत्थान सेवा समिति के प्रणेता सदगुरुदेव श्री सतपाल जी महाराज की प्रेरणा से श्री हंस सत्संग मंदिर दबरई फिरोजाबाद से आश्रम प्रभारी महात्मा साध्वी सुधा बाई जी एवं साध्वी अंकिता बाई जी द्वारा बच्चों का मार्गदर्शन किया गया। इसमें मुख्य रूप से उपस्थित विद्यालय संस्थापक मुकेश विद्यार्थी जी, सचिव राजीव यादव जी एवं विद्यालय में शिक्षण कार्य कर रहे आशीष मिश्रा जी, सत्यनारायण जी, अंकाश निगम जी, कु रश्मि राठौर जी एवं यूथ विंग टीम के मनोज कुमार, उमेश कुमार राठौरआदि उपस्थित रहे।
महात्मा साध्वी सुधा बाई जी एवं साध्वी अंकिता बाई जी द्वारा बच्चों का मार्गदर्शन