यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल क्यूसीआई-डीएल शाह गोल्ड अवार्ड से सम्मानित

गाजियाबाद। क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित तृतीय वर्चुअल क्वालिटी कॉन्क्लेव में यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, कौशाम्बी, गाजियाबाद को प्रतिष्ठित क्यूसीआई-डीएल शाह गोल्ड अवार्ड से सम्मानित किया गया ।

डीएल शाह पुरस्कार डीएल शाह ट्रस्ट के श्री हरि तनेजा द्वारा यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, कौशाम्बी के  डॉ पी एन अरोड़ा (प्रबंध निदेशक), श्रीमती उपासना अरोड़ा (निदेशक और सीईओ) को पुरस्कृत किया गया और इस कार्यक्रम में लगभग 1000 लोगों ने भाग लिया। 

यशोदा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, कौशाम्बी, गाजियाबाद ने पहले भी कई प्रतिष्ठित पुरस्कार जीते हैं जैसे सीआईआई-एक्ज़िम बैंक पुरस्कार। यह पुरस्कार शीर्ष प्रबंधन द्वारा मरीजों को गुणवत्ता पूर्ण सेवाओं को प्रदान करने हेतु एवं गुणवत्ता के प्रयासों का प्रतीक है।

डॉ पीएन अरोड़ा (प्रबंध निदेशक) ने टीम को बधाई दी और आगे उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने पर जोर दिया। 

क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया की स्थापना 1997 में भारत सरकार ने तीन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स अर्थात सीआईसीआई, फिक्की और एसोचैम के सहयोग से की थी। क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष की नियुक्ति प्रधानमंत्री द्वारा की जाती है। प्रमाणन निकायों, शिक्षा और प्रशिक्षण, अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं और परीक्षण और अंशांकन प्रयोगशालाओं के लिए राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड QCI का हिस्सा हैं।