आँदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि 20 को दी जायेगी

 गाजियाबाद  यूपी गेट पर चल रहे किसान आँदोलन में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कल दिनाँक 20 दिसम्बर को 11 बजे से 01 बजे तक इस आँदोलन में शहीद हुए  शहीदों को श्रद्धांजलि दी जायेगी। 

 उन्होंने यह भी कहा कि यूपी सरकार हमारे किसानों को बेवजह रोक रही है और जुर्माना लगा रही है अभी हमारी जो लड़ाई है , जो हमारा किसान आँदोलन चल रहा है , वह केंद्र सरकार के खिलाफ है ना की किसी राज्य सरकार के खिलाफ। वह बीच में आकर हमारे किसानों को परेशान ना करें।

जब किसान अपनी खेती गाँव में कर रहा था तब सरकार दिल्ली में बैठी थी और अब किसान अपनी माँगों को लेकर जब दिल्ली आया है तो सरकार गाँव गाँव जा रही है। यहाँ यूपी गेट पर पूर्ण रूप से शाँति है और शाँति पूर्ण तरीके से अपना प्रदर्शन सब लोग करें। अपना मुद्दा याद रखें यही मुझे कहना है कि कल का जो प्रोग्राम है अब तक इस आँदोलन में हमारे जो किसान शहीद हुए हैं हम उनको याद करें उन्हें श्रद्धाजंलि दीजिये। जब तक तीन बिल वापसी नहीं होंगे एमएसपी आदि मुद्दों पर कानून नहीं बनेगा। इन सब कानूनों पर बातचीत नहीं होगी तब तक किसान वापसी नहीं जाएगा।

मंच से कुछ किसानों ने कहा है कि यूपी गेट पर आँदोलन में आने वाली गाड़ियों को पुलिस द्वारा जबरन चालान किया जा रहा है। यहाँ आई गाड़ियों के नंबर ले लेते हैं और घर पर चालान भेजा जा रहा है तथा गाड़ियों को कब्जा कराने की कोशिश की जा रही है तथा रास्ते में गाड़ियाँ और ट्रैक्टर ट्रालियों को रोका जा रहा है।ऐसी दमनकारी नीतियों के खिलाफ किसानों ने चेताया है कि यह आँदोलन तोड़ने के लिये दमनकारी नीतियाँ अपनाई जा रही हैं यदि किसानों को और परेशान किया गया तो हमें भी सड़कें जाम करनी पड़ेंगी।

राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह जी ने कहा है कि यह सरकार दमनकारी नीतियां अपनाकर किसानों को डराने और फूट डालने की कोशिश कर रही है किसान  इनके  डर से यहाँ से जाने वाला नहीं है  26 जनवरी की तक का  अल्टीमेटम तो क्या हम अगले साल की 26 जनवरी की परेड तक यहां मौजूद रहने का माद्दा रखते हैं और हम रुकेंगे।लगता है सरकार  हल्के में ले रही है।

 राजवीर सिंह जादौन , दिगंबर सिंह , होशियार सिंह , राजेश सिंह मुकेश पँवार आदि पदाधिकारियों के साथ हजारों किसान डटे हैं।