योगी आदित्यनाथ सरकार ने किया अयोध्या में वर्चुअल दीप जलाने का इंतजाम

लखनऊ।अयोध्या भगवान राम की नगरी में इस बार का दीपोत्सव अनोखा होगा। 11 से 13 नवंबर तक होने वाले कार्यक्रम में 13 को तो सीएम योगी आदित्यनाथ भी रामलला का दर्शन कर श्रीरामजन्मभूमि परिसर में करीब पांच सौ वर्ष बाद दीप जलाएंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ जन्मभूमि परिसर में रामलला की आरती भी उतारेंगे।


अयोध्या में इस दौरान करोड़ों रामभक्तों के लिए भी भव्य इंतजाम किया गया है। वह लोग भी अयोध्या में श्रीरामलला के दरबार में वर्चुअल हाजिरी लगाएंगे। इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दीपोत्सव के वर्चुअली भाग लेंगे।भगवान राम के श्रद्धालु अयोध्या के राम दरबार में आस्था-दीप जलाने से वंचित न रहे, इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने पोर्टल तैयार करवाया है। जहां लोग वर्चुअल दीप जलाकर श्रीराम का आशीर्वाद प्राप्त कर सकेंगे। प्रदेश सरकार का अनूठा वर्चुअल दीपोत्सव प्लेटफार्म बिल्कुल रियल जैसा अनुभव देगा। पोर्टल पर श्रीरामलला विराजमान की तस्वीर होगी।जिसके समक्ष दीप वर्चुअल दीप प्रज्ज्वलन होगा। इसके साथ यहां सुविधा होगी कि श्रद्धालु अपने भावानुसार मिट्टी, तांबे, स्टील अथवा किसी अन्य धातु के दीप-स्टैंड का चयन करे। इतना ही नहीं वहां पर घी, सरसों अथवा तिल के तेल का विकल्प भी उपलब्ध होगा। श्रद्धालु अगर पुरुष है तो पुरुष अथवा महिला होने पर महिला के वर्चुअल हाथ दीप प्रज्ज्वलित करेंगे।