नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शादियों में मेहमानों की संख्या कम करने का प्रस्ताव भेजा था, जिसे उपराज्यपाल अनिल बैजल से अपनी मंजूरी दे दी है। नए नियम के बाद दिल्ली में शादी समारोह में 50 से ज्यादा लोगों को शामिल होने की इजाजत नहीं है। बता दें कि अभी तक 200 लोगों को शादी समारोह में शामिल होने की इजाजत थी। राजधानी में एक दिन में कोरोना संक्रमण के छह हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। मौजूदा स्थिति को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली सरकार प्रमुख बाजारों में एक बार फिर से लॉकडाउन लागू कर सकती है। इसे लेकर एक प्रस्ताव केजरीवाल सरकार की तरफ से केंद्र को भेजा गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने मंगलवार को एक डिजिटल पत्रकार वार्ता में बताया था कि कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी नहीं आई तो दिल्ली के प्रमुख बाजारों को थोड़े समय के लिए बंद कर दिया जाएगा।
दिल्ली में शादी समारोह में सिर्फ 50 लोग हो सकेंगे शामिल, CM के प्रस्ताव को LG की मंजूरी