यूपी बोर्ड की परीक्षा में जिले की टॉपर छात्राओं को 5 हजार रुपये, प्रतीक चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

गाजियाबाद। यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं की टॉपर छात्राओं को कलक्ट्रेट सभागार में सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने जिले की टॉपर छात्राओं को पांच-पांच हजार रुपये प्रोत्साहन राशि, प्रतीक चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि टॉपर छात्राएं जिले के लिए रोल मॉडल हैं। उनके इस मुकाम के पीछे पहुंचने में उनकी खुद की मेहनत के साथ अभिभावकों व शिक्षकों की मेहनत है। उन्होंने कहा कि ये छात्राएं आगे चलकर जिले का नाम प्रदेश व देश में रोशन करेंगी। महिला कल्याण विभाग की योजना बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत कक्षा दसवीं में मन्तशा, आंचल, स्नेहा गर्ग, अंशिका, आयशा, हिमांशी शर्मा, रिया, तराशा, अलीना व रितु कुशवाहा और कक्षा 12वीं में फलक निशा, भारती शर्मा, शालिनी सिंह राठौर व अंशिका शर्मा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चंद्रा, महिला कल्याण अधिकारी नेहा वालिया समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।