गाजियाबाद। कविनगर के एम ब्लॉक में कार एसेसरीज की दुकान में रविवार सुबह आग लग गई। दस लाख का माल जलकर राख हो गया। दमकल विभाग चार गाड़ियों ने एक घंटे में आग पर काबू पा लिया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है। सुबह करीब साढ़े नौ बजे दुकान से धुआं निकलना शुरू हो गया। धुआं निकलता देख स्थानीय निवासियों ने दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। दुकान के मालिक पंकज सिंघल ने बताया कि दुकान में हर सप्ताह लाखों का सामान आता है। दुकान में कीमती कार एसेसरीज रखी थी। दुकान के अंदर कुछ भी सामान नहीं बचा है। सीएफओ सुनील सिंह ने बताया कि रविवार को लॉकडाउन होने के कारण दमकल विभाग को आग लगने की जानकारी देरी से प्राप्त हुई। जब धुंआ बाहर निकला तब लोगों ने सूचना दी। उन्होंने बताया कि आग बढ़ने से पहले उसे काबू कर लिया गया। दुकान में लगे आग बुझाने के उपकरण के संबंध में जांच की जा रही है।
कविनगर में कार एसेसरीज की दुकान में आग लगने से लाखों का माल राख