स्वतंत्रता दिवस पर श्री गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज में चेयरमैन सरदार मंजीत सिंह ने राष्ट्रीय झंडा फहराया

गाजियाबाद।15 अगस्त सन 1947 को हमारा देश आजाद हुआ था आज उसकी 74 वें वर्षगांठ पर श्री गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज में कॉलेज के चेयरमैन सरदार मंजीत सिंह ने राष्ट्रीय झंडा फहराया इस कार्यक्रम में उप प्रधान गुरप्रीत सिंह रम्मी प्रधानाचार्य सहित कॉलेज के सभी स्टाफ मौजूद था आजादी के मौके पर सरदार मंजीत सिंह ने कहा कि 90 साल तक एकजुट होकर पूरे देश ने यह लड़ाई लड़ी तब कहीं जाकर ही आजादी हमें मिली भले ही हमारे मुल्क में धर्म अनेक हैं मगर हमारी अनेकता में एकता है जब जब  हमारे देश से किसी ने लड़ने की सोची तो पूरा देश एक होकर लगता है तभी तो हम से दुश्मन डरता है आज के इस कार्यक्रम में बच्चों की कमी खलती रही सरदार मंजीत सिंह ने इस मौके पर एक कविता देश भक्ति गीत जो उनके द्वारा लिखा गया था सुनाया गया हम से बेहतर हम वंदे मातरम हमसे बेहतर हम वंदे मातरम कार्यक्रम में प्रधान गुरप्रीत सिंह रम्मी प्रधानाचार्य व सभी स्टाफ मौजूद रहा सरदार मंजीत सिंह चेयरमैन श्री गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज।