नई दिल्ली। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के कथित हत्यारों को गिरफ्तार कराने की मांग के लिए इंडिया गेट पर कैंडिल मार्च निकालेगी। लेकिन, क्षेत्र में धारा 144 लागू होने के कारण सूरजपाल अम्मू समेत कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट के पास हिरासत में ले लिया। दरअसल, करणी सेना ने ऐलान किया था कि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की जांच और दोषियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर दिल्ली इंडिया गेट पर कैंडिल मार्च निकालेंगे। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस दौरान करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने पटियाला हाउस के नजदीक पेड़ के नीचे सुशांत की तस्वीर रखकर मोमबत्तियां जलाई और सुशांत को न्याय दो, बॉलीवुड मुर्दाबाद, सुशात सिंह के हत्यारों को फांसी दो जैसे नारे भी लगाए। इस दौरान सूरजपाल अम्मू ने घोषणा की कि सोमवार से करणी सेना देश के प्रत्येक शहर में सुशांत को न्याय दिलाने के लिए कैंडिल मार्च निकालेगी। पुलिस ने अम्मू के अलावा प्रदेश ईकाई के अध्यक्ष बादल तंवर, सदस्य धर्मपाल राजपूत, मनीष राजपूत को हिरासत में लिया गया।
सुशांत के हत्यारों को सजा दिलाने की मांग को लेकर इंडिया गेट पर कैंडिल मार्च निकालेगी करणी सेना