नई दिल्ली। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत केस के साथ अब बॉलीवुड अभिनेता सूरज पंचोली का भी नाम जोड़ा जा रहा है। इतना ही नहीं सुशांत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान के मौत केस में भी सूरज पंजोली का जिक्र आ रहा है। कहा जा रहा है कि सुशांत और सूरज में नहीं बनती थी, लेकिन सूरज ने 13 जून को पार्टी रखी थी जिसमें सुशांत भी शामिल हुए थे। हालांकि सूरज ने इन दोनों ही बातों से इनकार किया है। सूरज ने एक चैनल के माध्यम से कहा कि सुशांत और उनके बीच किसी भी तरह का झगड़ा नहीं था दोनों के बीच नॉर्मल हाय हैलो थी, दोनों एक दूसरे को भाई कहकर बुलाते थे। इसके अलावा सूरज ने कई मामलों पर चुप्पी तोड़ी है। सूरज ने कहा है कि ‘मुझे नहीं पता कि सुशांत ने आत्महत्या की है या नहीं लेकिन लोग मुझे जरूर सुसाइड करने पर मजूबर कर देंगे’।
सुशांत , दिशा के मौत केस में सूरज पंचोली का नाम भी जुड़ा